September 2, 2025 1:14 pm

Search
Close this search box.

तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार घायल, चालक गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे पीपरमार चौक के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, लापरवाही से चलाए जा रहे टैंकर ने बरतापाली निवासी रामधन राठिया को टक्कर मार दी, जिससे उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई और वह टूट गया। रामधन राठिया धान का बीज लेकर कहीं जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment