September 3, 2025 3:42 am

Search
Close this search box.

एकल अभियान संच तमनार के विद्यालय ग्राम रेंगांव में आचार्य नियुक्ति

हमारे ग्राम रैगांव में एकल विद्यालय के तत्वाधान में दिनांक 10 6 2025 दिन मंगलवार को न्यू आचार्य सिलेक्शन किया गया जिसमें सह संच समिति श्री मलबोदर महाराज जी एवम छोटे महाराज जी श्री भिखारी दास वैष्णव जी की द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया ओमकार मंत्र गायत्री मंत्र सरस्वती वंदना के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
आचार्य दीदी नीलम राठिया जी को साल श्रीफल के साथ हमारे सत्संग समिति के अध्यक्ष श्री फकीर गुप्ता जी के द्वारा सम्मान किया गया
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान राम अवतार पैकरा जी थे साथ में ग्राम मझपारा के आचार्य श्रीमती संतोषी निषाद जी एवम उनके समिति श्रीमान भुवनेश्वर सीदार जी के द्वारा आशीर्वचन सुनने को मिला उसके पश्चात हमारे ग्राम के सत्संग समिति के अध्यक्ष फकीरचंद गुप्ता जी की मुखारविंद से आचार्य को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं आशीर्वचन प्राप्त हुआ उसके पश्चात भव्य भजन कीर्तन के साथ सुंदर आरती किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अंचल के व्यास कथाकार सुश्री आशा दीदी जी एवं संत व्यास बाबूलाल भैया जी छत्तर यादव जी एवं अमरदास भैया जी संत व्यास उपस्थित थे
कार्यक्रम में गांव की उपस्थिति
शिक्षा समिति अध्यक्ष नरेश पटेल
सत्संग समिति उपाध्यक्ष राम सिंह पैकरा जी
सत्संग समिति सदस्य रुक्मण सिंह जी पीतांबर गुप्ता जी गोवर्धन श्रीवास जी खुशीराम जी परमानंद यादव जी जहाजू राम राठिया जी एवं ग्राम्र गांव के महिला कीर्तन पार्टी उपस्थित रहे और सब के सहयोग से हमारा कार्यक्रम संपन्न हुआ

सह संच समिति श्री लंबोदर वैष्णव जी
ग्राम प्रमुख श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता जी
मंच संचालन नरेश श्रीवास
मीडिया प्रभारी किशोर राठिया जी

Leave a Comment