September 2, 2025 8:52 am

Search
Close this search box.

आज संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रोड़ोपाली में संपन्न हुआ

आज दिनांक 20.12.2024को ग्राम रोडो़पाली की पावन धार में संकूल केन्द्र कोलम चितवाही द्वारा संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे 1माध्यमिकविद्यालय एवं 07 प्राथमिक विद्यालय शामिल हुए कार्यक्रम शुरूआत श्रीमति सुनीति सत्यानंद राठिया (पूर्व विधायक ) द्वारा मां सरस्वती की पूजन से किया तत्पशचात राष्ट्रगान राष्ट्रगीत के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में उपस्थित *मुख्य अतिथि* :- श्रीमती सुनीति राठिया जी (पूर्व विधायक) श्री बलदेव प्रसाद पंडा जी( ग्राम गौटिया रोडो़पाली) *विशिष्ट अतिथि*:- श्री रघुवीर राठिया जी( सरपंच ग्राम पंचायत रोडो़पाली )श्री वेदराम राठिया जी (जनपद पंचायत सदस्य तमनार )श्रीमती वेदमाती अयोध्या सिदार जी(सरपंच ग्राम पंचायत चितवाही) श्री भारत पंडा श्री मुकेश देहरी जी युवा मोर्चा मंडल रोड़ोपाली…. श्री किशोर राठिया जी श्री जगतराम राठिया एवं कार्यक्रम में उपस्थित शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं समस्त ग्राम के गणमान्य नागरिकउपस्थित थे कन्हैया लाल पटेल (सहायक शिक्षक )द्वारा बच्चों को शिक्षकों को शपथ ग्रहण कराया गया और भारत पंडा के द्वारा उद्बोधन में खेल सेहोने वाले लाभ के बारे में बताया गया और संकुल प्राचार्य द्वारा खेल को खेल के भावना से खेलने हेतु कहां गया श्री बलदेव प्रसाद पंडा रिबन काटकर खेल की शुरुआत की गईसंकुल शिक्षक समन्य श्री रघुनाथ चौधरी द्वारा बताया गया की इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्राम रोड़ोपाली के तन मन धन से तत्परता दर्शक साथ सहयोग दिया गया और सभी बच्चों, शिक्षकों के लिए मध्यान्ह भोजन पानी की व्यवस्था किया गया कार्य क्रम में आवश्यकतानुसार किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने दिया दर्शक गण इस सहयोग के लिए गद गद मन से धन्यवाद दिए …

Leave a Comment