September 2, 2025 9:10 am

Search
Close this search box.

अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान , युवक के पैर के उड़े चीथड़े ….. पेट्रोल पंप के पास हुआ दुर्घटना

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में लगातार सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहे है आये दिन सडक हादसे से मौत की खबर आम बात हो गई है, आज रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटरीमाल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास रात करीब 9:30 से 11 के बीच एक अज्ञात वाहन ने युवक को कुचलकर फरार हो गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई!! मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोटरीमाल निवासी पदुम चौहान उम्र 30 के रूप में की गई है घटना से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो गया था था ग्रामीणों ने सडक में जाम लगा दिया था घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के बाद जाम खोला गया। घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है शव को पोस्टमार्टम के लिये घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना किसी पिकअप से होने की जानकारी मिल रही है घटना करीत पिकअप रायकेरा के तरफ जाने की बात सामने आ रही है NTPC तिलाईपाली के अधीनस्थ किसी ठेका कंपनी के होने का की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है

Leave a Comment