September 2, 2025 3:58 am

Search
Close this search box.

बोईरदादर-शालिनी स्कूल सड़क चौड़ीकरण शुरू, अतिक्रमण हटाने की समझाइश

रायगढ़: शहर के बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य आज से शुरू हो गया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और क्षेत्र में आवागमन को बेहतर बनाना है।

आज सुबह, निगम की टीम ने सड़क के दोनों ओर मार्किंग करते हुए चौड़ीकरण के लिए बेस बनाने का खुदाई कार्य शुरू कर दिया। यह चौड़ीकरण सड़क के केंद्र से लेकर दाएं और बाएं दोनों तरफ प्रस्तावित है।

इस दौरान, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया के नेतृत्व में अतिक्रमण निवारण दस्ते की टीम भी मौके पर मौजूद थी। टीम ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले घरों, दुकानों और विभिन्न संस्थानों के मालिकों को अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए समझाइश दी। निगम का लक्ष्य है कि बिना किसी बाधा के यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके, ताकि शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Comment