तमनार थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे ट्रेलर ने बाईक सवार को टक्कर मार दिया और युवक कि मौके पर मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार कल रात लगभग 9 बजे जेल सिंह सिदार बुढ़िया निवासी थाना तमनार जो दशकर्म काम में शमील होकर अपने मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था।उसी समय ट्रेलर ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे जेल सिंह मोटरसाइकिल से गिर गया और मौके पर तड़फते हुए मौके पर दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोषित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।परिजनों के समर्थन में मौके पर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौजूद है। तमनार पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।
ट्रेलर के टक्कर से बाईक सवार युवक कि मौके पर मौत …. आक्रोषित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम , विधायक मौके पर मौजूद
