September 2, 2025 10:27 pm

Search
Close this search box.

ट्रेलर की चपेट मे डाटा एंट्री ऑपरेटर की मौत , ड्राइवर फरार

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने कर रही है जिसमें बाईक सवार cg 11 ah 6910 युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कटंगडीह के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवक शिव सिंह कंवर पिता फूल सिंह कंवर उम्र 26 निवासी बोकरामुड़ा थाना नागरदा जिला शक्ति को कुचल दिया है जिससे युवक के सर के चीथडा निकल गया और मौके पर मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना करीत ट्रेलर cg 10 jb 6421 को अपने कब्जे मे ले लिया है।बता दे की मृतक युवक सीजीसीएसपीएल के घरघोड़ा मे डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता था मृतक कटंगडीह से काम खत्म कर वापस घरघोड़ा लौट रहा था उसी समय तेज रफ्तार की ट्रेलर ने सामने से जोर दार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल ट्रेलर मे फंस गया और युवक दूर छिटक गया। तेज रफ्तार की चपेट मे आने से युवक की मौत होना बताया जा रहा हैघरघोड़ा पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

Leave a Comment