September 2, 2025 6:01 am

Search
Close this search box.

एकल अभियान संच तमनार में वंदे मातरम कार्यक्रम मंगलम भवन में संपन्न हुआ

एकल अभियान 🚩🚩🚩अंचल रायगढ़ संच तमनार में वन्दे मातरम कार्यक्रम मंगलम भवन तमनार में मुख्य अतिथि श्री अश्विनी पटनायक जी, मुख्य वक्ता श्री राजकुमार डनसेना जी , वक्ता श्री मुकेश साव जी संजोयक श्रीमति प्राची पटनायक जी ,अंचल व्यास सुश्री आशा सिंह,संच व्यास श्री छतर यादव,संच प्रमुख माधुरी चौहान और 24 विद्यालय ग्राम से आए आचार्योंऔर सभी ग्राम समिति के सदस्य की गरिमामई उपस्तिथि में वन्दे मातरम गायन सामूहिक रूप से हुआ उसके पश्चात् भारत माता की भव्य आरती किया गया ।ग्राम से आए समितियों की संख्या महिला पुरुष 285 रहे ।
एकल अभियान के बारे में बात करें तो एकल अभियान 1986 में आदिवासी वनांचल झारखंड में एक नई आशा के दीप के रूप में प्रकट हुआ ।
उस समय जब ग्रामीण भारत शिक्षा के मामले में पीछे था औरसमाज में अभाव और संघर्ष था माननीय श्याम जी गुप्ता और उनके सहयोगियों ने अनुभव क्या और इससे बदलने का कठिन व्रत लिया ।
गांव गांव और बस्तियों में बालक और बालिकाएं अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के अवसर बढ़ाने और सही दिशा देने के लिए ग्राम शिक्षा मंदिर अर्थात एकल विद्यालय की योजना बनाई गई ।

यह कोई स्कूल या ट्यूशन नहीं है । यह सरकारी योजना भी नहीं है । एकल विद्यालय को गांव के ही लोग मिलकर चलते हैं । वही एक आचार्य का चुनाव करते हैं । जो इस विद्यालय का संचालन करता या करती है । आचार्य सेवा भाव से कार्य करता है ।

आज 1 लाख से अधिक विद्यालय और 4 लाख से ज्यादा गांव में एकल अभियान के संपर्क रोशनी फैला चुकी है ।
समय के साथ एकल अभियान ने शिक्षा के अलावा अन्य सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी उपस्थित ि दर्ज कराई है । अब यह अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन की अलख जगा रहा है। अभियान के कार्य क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा, आरोग्य शिक्षा ग्रामोत्थान के साथ-साथ अब वनवासी समाज में खेलकूद को भी प्रोत्साहित किया जा रहे हैं

Leave a Comment