September 2, 2025 3:58 am

Search
Close this search box.

रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैप, इतने पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र राजनांदगांव में 9 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 100 पदों पर भर्ती लिया जाना है।उप संचालक एसव्ही राजौरिया ने बताया कि:-
• प्लेसमेंट कैप में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा
• त्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र राजनांदगांव में 9 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 100 पदों पर भर्ती लिया जाना हभगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति में 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के हर जिले में मनाया जाएगा ’जनजातीय गौरव दिवस’ : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
उप संचालक एसव्ही राजौरिया ने बताया कि:-
• प्लेसमेंट कैप में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा
• रायपुर द्वारा एसआर सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव 35 पद
• एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर 5 पद केवल पुरूष
• भारत फाईनेंनशियल इन्क्लूशन लिमिटेड सेक्टर 1 रायपुर द्वारा लोन ऑफिसर 100 पद दिए गए हैं।
Today job news
इन पदों पर होगी भर्ती
* अस्स्टिेंट ब्रांच मैनेजर – 10 पद
* सोनाटा फायनेंस प्रायवेट लिमिटेड जबलपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर – 50 पद
* आदित्य बिरला सन लाईफ इंश्यूरेंस कंपनी राजनांदगाव द्वारा फाईनेंनशियल एडवाईजर – 30 पद
* एपीएल अपोलो बिल्डिंग प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड बलौदाबाजार-भांठापारा द्वारा इलेक्ट्रीकल – 2 पद
* फिटर
* मैकेनिक – 2 पद
* मैकनिकल – 2 पद केवल पुरूष के लिए भर्ती की जाएगी।
Read More: Namaste Yojana में कर्मचारियों को मिलेंगे 5 लाख!..इन्हे मिलेगा योजना का लाभ
आवश्यक दस्तावेज :-
प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र,
आधार कार्ड,
2 पासपोट्र साईज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment