September 2, 2025 9:06 am

Search
Close this search box.

झगरपुर की 4 छात्राओं का नेशनल क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन

रायगढ़, 30 सितम्बर 2024/ मन में लगन, निरंतर प्रयास और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कमियां आड़े नही आती, इसको चरितार्थ किया है कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झगरपुर विकासखण्ड लैलूंगा की छात्राओं ने। विगत दिनों 24 वें राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता, जिला महासमुंद में 23 से 26 सितम्बर 2024 तक आयोजित की गई थी। जिसमें बिलासपुर संभाग की खोखो टीम मिनी अंडर 14 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, झगरपुर के 06 छात्राओं कीर्ति खेस, रोशनी डुंगडुंग, आकांक्षा खेस, रश्मि सिदार, अनुराधा टोप्पो और जयंती लकड़ा ने भाग लिया। जिसमें मिनी वर्ग अंडर 14 खोखो संभाग बिलासपुर की ओर से खेलते हुये कीर्ति खेस, रोशनी डुंगडुंग, आकांक्षा खेस और रश्मि सिदार नेशनल प्रतियोगिता के लिये चयनित हुये है। ज्ञात हो संभाग की टीम में इसी विद्यालय के कुल 06 खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें 04 खिलाडिय़ों का चयन नेशनल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिये हुआ है। जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता के दौरान बिलासपुर संभाग की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता रही। विजेता और नेशनल चयनित खिलाडिय़ों को सहायक संचालक तरसिला एक्का, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी एवं सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल ने केजीबीवी झगरपुर जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
*दूसरे शाला के शिक्षक देते है प्रशिक्षण*-इस विद्यालय के अधीक्षिका क्रूस छाया मिंज के द्वारा पास के स्कूलों के प्रशिक्षकों को आग्रह कर प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। जिसमें खोखो में बजरंग बारीक, प्राथमिक शाला मुस्कुट्टी, क्रिकेट में निरावती मिंज, सेजेस झगरपुर, एथलेटिक्स में धनंजय सिंग, हायर सेकेंडरी नारायणपुर और हॉकी के लिये आर्यवन्द मिंज सेजेस झगरपुर शामिल हैं।

Leave a Comment